Home » भिलाई के सुयोग अस्पताल में नि:शुल्क गर्भावस्था जाँच शिविर का आयोजन 5 मई को

भिलाई के सुयोग अस्पताल में नि:शुल्क गर्भावस्था जाँच शिविर का आयोजन 5 मई को

by Bhupendra Sahu

भिलाई। गर्भावस्था प्रत्येक स्त्री एवं उसके परिवार के लिये व उमंग का अहसास एक खुशी लाती है। गर्भ की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार आने वाले मेहमान की खुशी में झूम उठता है परन्तु यह खुशी कभी भी मातम में बदल सकती है अगर गर्भावस्था के पूरी 9 माह उसका ख्याल ना रखा जाए।

डब्लूएचओ के आंकडे के अनुसार प्रत्येक 2 मिनिट में पूरे विश्व में कोई एक मां की मृत्यु होती है। अगर हम गर्भावस्था के पूरे 9 माह गर्भवती मां को समय से जांच करवायें एवं डॉक्टर द्वारा निर्देशित कदम उठाऐं तो हम काफी हद तक खतरों की पहचान करके उनका निराकरण करके इस दर को कम कर सकते हैं।

इसी क्रम में स्त्री एवं प्रसृतिरोग विशेषज्ञ डॉ. सुलोचना राव एवं सेक्टर 9 अस्पताल की डॉ. संगीता कामरा द्वारा गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच का आयोजन किया जा रहा है। यह जांच सुपेला के प्रियदर्शनी परिसर सुयोग अस्पताल में रविवार 5 मई को सुबह 9 से 12 बजे तक की जाएगी।

इस सुविधा का लाभ लेने के आप पंजीयन 8827052627 नम्बर पर करवा सकते है। इस शिविर में हाईरिस्क यानी जिन महिलाओं को आम जनता से ज्यादा जान का खतरा होता है की जांच कर उचित सलाह दी जाएगी।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More