Home » वरिष्ठ नागरिकों को सहायता प्रदान किये जाने हेतु अभियान ‘‘सम्मान ’’ (एक कदम वरिष्ठजनों के हित के लिए)का शुभारंभ किया गया

दुर्ग/  राजेश श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सलाह एवं सहायता , शासन की योजनाओं , स्वास्थय सेवाएं दिलाये जाने के उद्वेश्य की पूर्ति हेतु विशेष अभियान ’’सम्मान’’ (एक कदम वरिष्ठजनों के हित के लिए) का शुभारंभ आज वरिष्ठ ज्येष्ठ नागरिक संघ एम.आई.जी. मार्केट पदमनाभपुर में किया गया । अभियान ‘‘सम्मान’’ के शुभारंभ कार्यक्रम में सचिव राहूल शर्मा, न्यायाधीश गण, चिकित्सा विभाग के डाॅ. देवाज्ञ चंद्राकर, समाज कल्याण विभाग दुर्ग से अधिकारी एवम् वरिष्ठ ज्येष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष लालचंद जैन अपने पदाधिकारियों सहित उपस्थित रहे। अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में राहूल शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान पूर्वक व्यवहार एवं निःशुल्क चिकित्सा तथा शासन की योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के उद्वेश्य को पूरा करने के दिशा को फलीभूत करने के संबंध में नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाए) योजना 2016 के तहत् वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार हेतु इस अभियान ’’सम्मान’’ को चलाये जाने का विचार राजेश श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय के द्वारा किया गया। इन्ही उद्वेश्यों की पूर्ति के लिए आज वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान एवं कल्याण हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के आयोजन से कोई भी वरिष्ठ नागरिक अपने कानूनी/विधिक समस्या इस पटल पर रख सकते है। बहुत से वरिष्ठ नागरिक /माता -पिता अपने संतानों से खफा है वो उनका भरण पोषण नहीं करते उन्हे परिवार में सम्मान के स्थान पर उपेक्षा की दृष्टि से देखा जा रहा है। उन्हें चिकित्सा की सुविधा भी संतानों के द्वारा नियमित रूप से नही दी जा रही है इसके विपरीत संतान उनके संपत्ति का उपयोग अपने दैनिक जीवन में अपने बच्चों के साथ खुशहाल पूर्वक कर रहे है। राहूल शर्मा सचिव ने अभियान ’’सम्मान’’ के जागरूकता कार्यक्रम में बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विधिक सहायता हेतु प्राप्त हुए आवेदन पर पैनल अधिवक्ता निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही शासन की कोई योजना नियमानुसार वरिष्ठ नागरिकों को प्राप्त होने में असुविधा अथवा परेशानी हो रही हो तो शासन/समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर लाभान्वित किया जा सकेगा। यदि किसी वरिष्ठ नागरिक की पारिवारिक समस्या सामने पाई जाती है तो उस पारिवारिक विवाद को न्यायालय में ले जाने के पूर्व ’’ मध्यस्थता’’ के माध्यम से निपटाया किये जाने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा। साथ ही जिन वरिष्ठ नागरिकों पारिवारिक विवाद के प्रकरण न्यायालय में अथवा परिवार न्यायालय में लंबित होगें उन्हें 10 अप्रेल 2021 को आयोजित लोक अदालत में चिन्हांकित कर रखा जाएगा तथा उनके प्रकरणों कोें लोक अदालत में सुलह के माध्मय से सुलझाये जाने हेतु प्री-सिंटिग भी किया जाएगा। लोक अदालत में केवल राजीनामा योग्य प्रकरण ही सुलह हेतु रखे जा सकते है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के सिविल ( संपत्ति विवाद) प्रकरण भी लोक अदालत में सुलझाये जा सकते है। समाज कल्याण विभाग द्वारा सुनने की मशीन व्हीलचेयर एवं वाकिंग स्टिकजरूरतमंदों को प्रदान की गई वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आगामी दिनों में उक्त अभियान सभी वरिष्ठ नागरिक संघ एवं विभिन्न वार्डों में किया जावेगा। अभियान ‘‘सम्मान के शुभारंभ कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक संघ के वरिष्ठजन उपस्थित रहें।

Share with your Friends

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More