बीजापुर। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने नए शिक्षा सत्र की शुरूआत उत्सव और उमंग के रूप में मनाने 18 जून को होने वाले शाला प्रवेशोत्सव के संबंध में जिले के सभी संकुल समन्वयकों, मंडल संयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुसार व्यापक रूप से शाला प्रवेशोत्सव मनाने, स्कूल के वातावरण को रोचक और आकर्षक बनाने, शाला त्यागी बच्चों को जिला प्रशासन के विशेष पहल “स्कूल वेंडे वर्राट पंण्डुम” स्कूल फिर चलें अभियान के तहत शतप्रतिशत शाला में प्रवेश कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के निर्देश दिए।

शाला प्रवेशोत्सव के दिन नवप्रवेशी बच्चों को शाला गणवेश, पाठ्य पुस्तक सहित अन्य उपहार भी प्रदान कर नवाचार करने एवं न्यौता भोज का आयोजन करने के निर्देश दिए। स्कूल परिसर को स्वच्छ सुंदर एवं आकर्षक बनाने, निर्धारित मीनू चार्ट के अनुरूप मध्यान्ह भोजन प्रदाय कराने सहित स्कूल की व्यवस्था में व्यापक सुधार लाने गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदाय कराने को कहा।