अहमदाबाद | गुजरात में नगर निगम व पालिका-पंचायत चुनावों से पहले असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा ऐलान किया है| ओवैसी ने अहमदाबाद के जमालपुर क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व विधायक साबिर काबलीवाला को एआईएमआईएम का प्रदेश प्रमुख नियुक्त किया है| पार्टी प्रमुख बनाने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने साबिर काबलीवाला को ट्वीट कर शुभकामनाएं भी दीं| बता दें कि एआईएमआईएम ने गुजरात में होनेवाले नगर निगम, नगर पालिका, जिला व तहसील पंचायतों के चुनाव लड़ने का ऐलान किया है| दक्षिण गुजरात में ओवैसी की पार्टी ने छोटु वसावा का भारतीय ट्रायल पार्टी (बीटीपी) से गठबंधन किया है| हाल ही में महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिश पठान अहमदाबाद आए थे| अहमदाबाद एयरपोर्ट पर साबिर काबलीवाला समेत कई नेताओं ने एआईएमआईएम के नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था| असदुद्दीन ओवैसी ने साबिर काबलीवाला को एआईएमआईएम का प्रदेश प्रमुख नियुक्त कर कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाने की तैयारी कर ली है| आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी स्थानीय निकायों के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है|