भोपाल । महापौर मालती राय ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के साथ निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया और टाइल्स फ्लोरिंग, फायर सेफ्टी, विद्युत, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य आंतरिक एवं बाह्य परिसर विकास संबंधी सभी कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करने तथा सितम्बर माह में फर्नीचर संबंधी कार्य करने एवं परिसर में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। महापौर राय ने मुख्यालय भवन में उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु निविदा आवंटित करने तथा प्रतिष्ठित संस्था को केन्टीन संचालन का कार्य देने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त निधि सिंह, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
महापौर मालती राय ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के साथ शुक्रवार को निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया और फ्लोरिंग, फीनिशिंग, फायर सेफ्टी, विद्युत, पेयजल व्यवस्था, खिड़की, दरवाजे सहित आंतरिक एवं बाह्य परिसर में प्रचलित कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सेम्पल के तौर पर बनाये गये शौचालय, हॉल एवं खिड़की-दरवाजे का भी अवलोकन किया। महापौर राय ने निर्देशित किया कि टाइल्स, फ्लोरिंग की बेहतर ढंग से फिनिशिंग की जाए और साफ-सफाई भी कराएं। राय ने फायर सेफ्टी संबंधी कार्यों सहित विद्युत आदि के शेष कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण कर फिनिशिंग का कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण कराएं। महापौर राय ने आंतरिक एवं बाह्य परिसर में विकास व अन्य कार्यों को भी शीघ्रता से पूर्ण करने, साफ, स्वच्छ स्थान चिन्हित कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने तथा फर्नीचर संबंधी कार्य आगामी सितम्बर माह में करने के निर्देश दिए। महापौर राय ने मुख्यालय भवन परिसर में सघन वृक्षारोपण कराने हेतु भी निर्देशित किया।
महापौर राय को अवगत कराया गया कि उच्च गुणवत्ता के दरवाजे, फ्रेंच विन्डो लगाई जा रही है एवं इनमें वैक्यूम टफन ग्लास का प्रयोग किया जा रहा है। महापौर राय ने मुख्यालय भवन में आने वालों को उच्च गुणवत्ता के खानपान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर प्रतिष्ठित संस्थान को केन्टीन संचालन का कार्य देने के निर्देश भी दिए।
0