भिलाई। 30वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप 28 से 31 दिसंबर तक तमिलनाडु में आयोजित किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में अंडर-16 श्रेणी के अंतर्गत खिलाड़ी भाग ले सकते है।
चयन ट्रायल्स का विवरण: 13 दिसंबर 2024, समय 4:30 से 6:00 बजे, स्थान: बीएसपी भिलाई विद्यालय स्कूल सेक्टर -02 ग्राउंड है। जो खिलाड़ी इन योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे ट्रायल्स में हिस्सा लेने के लिए निर्धारित समय पर ग्राउंड में उपस्थित हों. चयनित खिलाड़ी दुर्ग जिला टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अधिक जानकारी के मोहन राव (नेटबॉल सचिव,दुर्ग जिला) मोबाइल: 9691143046 से संपर्क कर सकते है। यह जानकारी दुर्ग जिला नेटबॉल, अध्यक्ष सोनम शर्मा और सचिव मोहन राव द्वारा दी गई हैं।