नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, यूपी और गुजरात में 19 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
छापेमारी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े लोगों के खिलाफ की जा रही है। आरोप है कि इससे जुड़े लोग आम आदमी को गुमराह कर कट्टरपंथी बना रहे थे और आतंकवादी दुष्प्रचार के प्रसार को बढ़ावा दे रहे थे।
एनआईए रियासी, बडगाम, अनंतनाग समेत कई स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है।