भिलाई। जयंती स्टेडियम में इन दिनों शिव महा पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिस से पूरी ट्विन सिटी शिवमय हो गई ओर प्रत्येक भिलाईवासी शिव की भक्ति में लीन है यही नहीं प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से शिव भक्त कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने भिलाई के जयंती स्टेडियम पहुंच रहे है।
आपको बता दे की पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुन ने जहा लोग पंडाल में पहुंच रहे है वही ब्राम्हण समाज के यूवाओ ने एक अच्छी पहल की ओर कहा स्थल से वापस हो रहे शिव भक्तों को एक पौधा मां के नाम ,अभियान से जोड़ते हुए सभी को पौधा वितरण किया ओर उन सभी से निवेदन किया की इन पौधो को सहेजे जी स से आने वाले समय में आक्सीजन की कमी न हो।
पौधा वितरण में लगभग 1000पौधो का वितरण यूवाओ द्वारा किया गया इस दौरान ब्राम्हण समाज जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी के साथ उनके साथी शुभम सोनी,विशाल कश्यप, धीरेन्द्र सोनी, बंटी,भीम,अंकुर, अरविंद अग्रवाल और बीएसपी स्कूल के सहपाठी भी इस सेवा भाव में अपना योगदान दिए।