बॉलीवुड के दमदार अभिनेता और गरीबों के मसीहा सोनू सूद अपने 51वां बर्थडे के मौके पर एक्टर को उनके फैंस और सेलेब्स दोस्त बधाईयां दे रहे हैं. वहीं, सोनू सूद ने भी अपने चाहने वालों को रिटर्न गिफ्ट में अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म फतेह की रिलीज डेट का एलान किया है. साथ ही सोनू ने फिल्म से अपना और फिल्म की लीड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया है. सोनू सूद लंबे समय से अपनी फिल्म फतेह पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन खुद सोनू सूद ने किया है.
जी स्टूडियो के बैनर तले बनी फिल्म फतेह को खुद सोनू सूद ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में वह लीड रोल में होंगे और जैकलीन फर्नांडिस फीमेल लीड रोल प्ले करेंगी. सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आज 30 जुलाई को आखिरकार फतेह की रिलीज डेट का एलान कर ही दिया है. फिल्म अगले साल 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी. फैंस के लिए रिटर्न गिफ्ट पोस्ट शेयर कर सोनू ने लिखा है, 10 जनवरी, देश की बेस्ट एक्शन फिल्म के लिए तैयार रहें. जी स्टूडियो ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, फतेह के साथ शानदार, अनदेखे, एक्शन पैक्ड एक्सपीरियंस को लेने के लिए खुद को तैयार कर लो.
फिल्म फतेह से दो पोस्टर शेयर किए गये हैं. पहले पोस्टर में सोनू सूद सूट-बूट में हाथ में बैग लिए समंदर किनारे खड़े हैं. उनके पीछे एक लोहे का पुल दिख रहा है. फिल्म के दूसरे पोस्टर में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस दिख रहे हैं. दूसरे पोस्टर में जैकलीन घबराई हुई और सोनू इंटेंस लुक में दिख रहे हैं.
००