नई दिल्ली। यदि आपका भी अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है या आपके नाम पर बैंक में कोई लोन चल रहा है तो आपको इस खबर से झटका लग सकता है। दरअसल, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है जिस कारण उनकी जेब पर अब ज्यादा बोझ पडऩे वाला है। स्क्चढ्ढ ने अपने लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। इसका मतलब है कि अब आपको कार, होम या पर्सनल लोन लेना थोड़ा महंगा पड़ेगा।
स्क्चढ्ढ ने अपने मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट यानी रूष्टरुक्र में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। रूष्टरुक्र वो न्यूनतम ब्याज दर होती है जिससे कम पर बैंक लोन नहीं दे सकता। अगर आप एक साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको पहले 8.65त्न की दर से ब्याज देना होता था। लेकिन, अब यह दर बढ़कर 8.75त्न हो गई है। स्क्चढ्ढ के ऑटो लोन एक साल के रूष्टरुक्र और पर्सनल लोन दो साल के रूष्टरुक्र से जुड़े होते हैं।
अगर हम अलग-अलग समय के लिए रूष्टरुक्र की बात करें तो अब ये 8.10त्न से लेकर 8.95त्न तक होंगे। ओवरनाइट रूष्टरुक्र 8त्न से बढ़कर 8.10त्न हो गया है। वहीं, एक महीने और तीन महीने के लिए यह दर 8.20त्न से बढ़कर 8.30त्न हो गई है। छह महीने के लिए रूष्टरुक्र अब 8.45त्न से बढ़कर 8.55त्न हो गया है। एक साल के लिए यह दर 8.55त्न से बढ़कर 8.65त्न और दो साल के लिए 8.85त्न से बढ़कर 8.75त्न हो गई है।
00
