भिलाई। भिलाई की रुचि जैन ने मिसेज इंडिया सुपर मॉडल 2024 राष्ट्रीय स्तर गोल्ड कैटेगरी में राष्ट्रीय खिताब का ताज अपने नाम कर भिलाई और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया।

जेके फाउंडेशन भिलाई छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रीय स्तर का सुपर मॉडल फैशन शो गोवा के नीलम द ग्रैंड होटल कलंगुटे में 30 मई 2024 को आयोजत किया गया था जिसकी आयोजक टी जया रेड्डी जी सेलिब्रिटी फिल्म आंखें फिल्म की हीरोइन रितु शिवपुरी इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट थी।
अलग-अलग कैटेगरी में बहुत सारी प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया जिसमें मिसेज प्लस साइज मिस्टर और किड्स कैटेगरी का शो किया गया। जिसमें सारी प्रतियोगिताएं अलग-अलग जगह से आई हुई थीं।
जिसमें 3 राउंड पहला पारंपरिक दूसरा टैलेंट 3 गाउन राउंड टीनो राउंड में रुचि जैन ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर नेशनल लेवल का क्राउन अपने नाम किया इसके अलावा फिल्म सिटी हैदराबाद में साउथ मूवी में काम या मॉडलिंग के रूप में काम करने का मौका भी दिया जा रहा है।