नई दिल्ली भारत के 54 यूनिकॉर्न में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। इस दौरान स्टार्टअप परिस्थितिकी तंत्र के विकास, स्टार्टअप के पोषण और विस्तार में घरेलू पूंजी की भूमिका और अंतरराष्ट्रीय स्टार्टअप परिदृश्य में भारत की स्थिति पर चर्चा की गई। मंत्री और यूनिकॉर्न के बीच हुई बैठक करीब चार घंटे चली। बता दें, देश में फिलहाल 111 यूनिकॉर्न हैं।
स्टार्टअप क्लब बनाने की योजना
पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने बताया कि बैठक में चर्चा की गई और स्टार्टअप क्लब ऑफ इंडिया स्थापित करने की योजना बनाई है। क्लब देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए सरकार सहित अन्य प्लेटफार्मों पर संयुक्त रूप से विभिन्न मुद्दों को उठा सकता है। यह बेहतर प्रयास है। वहीं, ईजी माय ट्रिप के सह संस्थापक रिकांत पिट्टी, ड्रूम के संस्थापक संदीप अग्रवाल, जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल, बोट के संस्थापक अमन गुप्ता के साथ-साथ फ्लिपकार्ट, स्विगी, ओयो, फोनपे और जिरोधा जैसे तमाम सफल यूनिकॉर्न बैठक में शामिल हुए थे।