शमा सिकंदर ने वैसे तो अपने लंबे एक्टिंग करियर में तमाम म्यूजिक वीडियोज, फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. हालांकि, उनके अपने किसी भी प्रोजेक्ट से ज्यादा लुक्स के कारण ही पॉपुलैरिटी मिली है. हालांकि, आज देखते ही देखते शमा सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. लगभग हर दिन वह अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने नए लुक्स शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर देती हैं. अब फिर से उनका नया अवतार दिखाया है.
लेटेस्ट फोटोशूट में शमा लैवेंडर शेड का सीक्वेंस वाला ऑफ शोल्डर गाउन पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने इस लुक को न्यूड शाइनी बेस, न्यूड ग्लॉसी लिप्स और स्मोकी आईज से कंप्लीट किया है.
इसके साथ शमा ने बालों को ओपन रखा हुआ है. एक्सेसरीज के लिए शमा ने सिर्फ कानों में ऑक्सीडाइज्ड पर्ल ईयररिंग्स पहने हैं.
एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे के सामने ग्लैमरस पोज दिए हैं. इस फोटो में वैसे पोज दे रही हैं, जैसे किसी की राह देख रही हैं. इस लुक में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत और हॉट दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये नया लुक भी वायरल होने लगा है.
शमा की इस ग्लैमरस लुक को देखकर अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि वह 42 साल की हो चुकी हैं. आज भी एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखा है. शमा अपने हॉट लुक और परफेक्ट फिगर से बॉलीवुड की कई बड़ी और स्टाइलिश एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. अक्सर वह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते हुए फैंस के साथ नए लुक्स शेयर करती रहती हैं.
००