नई दिल्ली। महिला टी20 एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 80 रन बनाए। भारत ने 11 ओवर में बिना विकेट खोए 83 रन बनाकर मैच जीत लिया।
महिला टी20 एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने 26 जुलाई को बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया। अब 28 जुलाई को फाइनल में उसका मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
दाम्बुला के रंगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए मैच में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारत की सधी हुई गेंदबाजी के कारण 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 80 रन ही बना पाई। इस तरह भारत को जीत के लिए 81 रन का लक्ष्य मिला, जिसने उसने 11 ओवर में बिना विकेट खोए 83 रन बनाकर हासिल कर लिया।
भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने अर्धशतक लगाया। वह 9 चौके और एक छक्के की मदद से 39 गेंद में 55 रन बनाकर नाबाद रहीं। शेफाली वर्मा ने 28 गेंद का सामना किया और 2 चौके लगाए। वह 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। बांग्लादेश की ओर से नादिया अख्तर सबसे महंगी साबित हुईं। उन्होंने 3 ओवर में 34 रन दिए।