जांजगीर-चांपा । छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में आज हुए भीषण सडक़ हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को ठोकर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार में बैठी दूल्हा-दुल्हन समेत पांच की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दूल्हा बारात लेकर वापस घर लौट रहा था।
बताया जा रहा है कि बलौदा से शुभम सोनी की बारात जांजगीर के शिवरीनारायण पहुंची थी। देर रात दुल्हन की विदाई के बाद एक कार में दूल्हा शुभम सोनी, दुल्हन नेहा सोनी सहित पांच लोग सवार होकर वापस बलौदा लौट रहे थे। इस दौरान थाना मुलमुला के पकरिया-झूलन ग्राम के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार दूल्हा-दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई थी। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बुझा लिया। इस दुखद घटना में दूल्हा शुभम सोनी-पिता ओम प्रकाश (25 वर्ष), दुल्हन नेहा सोनी-पिता गुलजारी सोनी (22 वर्ष)दूल्हे के पिता ओमप्रकाश सोनी 50 वर्ष, दूल्हे का फूफा सरजू सोनी 66 वर्ष, बुआ खेती सोनी की मौत हो गई।