भिलाई। सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति अपने 10 वर्षों के धार्मिक पड़ाव में नए धार्मिक आयाम रच रही है इस समिति का गठन सनातन धर्म के विचार को समाज में स्थापित करने के लिए किया गया है। विगत 10 वर्षों से शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गे जग जननी की प्रतिमा स्थापित की जाती है।
इस प्रतिमा निरंतर आकार देने वाले कलाकार दुर्ग जिले के गांव थनोद के निवासी गिरधर वह उनका परिवार है इस पंडाल की विशेषता यह है कि यह भारत के सिक्कों को संस्कृति के रूप में बढ़ते हुए दिखाया गया है विगत कई वर्षों के धार्मिक वह संस्कृतिक सिक्कों का संग्रहण इस पंडाल में किया गया है इस पंडाल में भी अगर 3 वर्षों से ज्योति कलशो की स्थापना की जा रही है।
जिसके लिए अलग से ज्योति कक्षा की स्थापना की गई इस समिति की अध्यक्ष श्वेता मिश्रा के अनुसार भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के नाम का भी ज्योति कलश यहां स्थापित किया गया है इसका उद्देश्य भिलाई की जनता के जीवन में मां जगदंबा सदा खुशियों का प्रेम, विकास, और विश्वास का आशीर्वाद सदा बनाए रखें।