Home » जेपी नड्डा मंत्रिमंडल के साथ करेंगे बैठक

जेपी नड्डा मंत्रिमंडल के साथ करेंगे बैठक

by admin

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उत्तर प्रदेश में दो दिन के प्रवास पर रहेंगे। वह चुनावी वर्ष के मद्देनजर मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। वहीं सांगठनिक बैठकें कर पंचायत चुनाव और मिशन-2022 के लिए रणनीति तय करेंगे। सांसदों व विधायकों के साथ बैठकें कर चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। जेपी नड्डा लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां एयरपोर्ट के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया भी उनके स्वागत में मौजूद रहेंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय लखनऊ में प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ मंत्रणा करेंगे। वे प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्रियों के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय में ही बैठक करेंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय में ही पार्टी की कोर कमेटी की बैठक करेंगे। जेपी नड्डा 22 जनवरी शुक्रवार को चिनहट ग्रामीण लखनऊ की मंडल बैठक करेंगे। नड्डा सीएमएस गोमतीनगर विस्तार लखनऊ महानगर एवं जिला के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:30 बजे वह प्रदेश भाजपा कार्यालय में अवध एवं कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। 22 जनवरी को ही नड्डा प्रदेश भाजपा कार्यालय लखनऊ में अवध क्षेत्र के भाजपा सांसदों एवं विधायकों के साथ बैठक करेंगे। शाम 4:00 बजे वे सोशल मीडिया वालंटियर्स को संबोधित करेंगे। शाम 5:30 बजे वे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। अध्यक्ष बनने के बाद नड्डा ने राज्यों में प्रवास का कार्यक्रम तय किया था। उन्हें 26 व 27 दिसंबर 2020 को ही लखनऊ आना था लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। उनके आगमन को देखते हुए बुधवार को दिन भर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल आदि तैयारियों का जायजा लेते रहे। देर रात उन्होंने इंदिरा प्रतिष्ठान का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की।

Share with your Friends

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More