Home » बाइडन-हैरिस को बधाई: PM बोले साथ काम करेंगे तो राहुल ने बताया लोकतंत्र का नया अध्याय

बाइडन-हैरिस को बधाई: PM बोले साथ काम करेंगे तो राहुल ने बताया लोकतंत्र का नया अध्याय

by admin

नई दिल्ली. जो बाइडन (Joe Biden) ने 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है. उनके बाद कमला हैरिस (Kamala Harris) ने उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दोनों नेताओं को शुभकामनाएं देते हुए साथ काम करने की बात कही है. इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति और कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि अमेरिका में लोकतंत्र का नया अध्याय शुरू हो रहा है.पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अमेरिका के साथ रणनीतिक संबंधों को मजबूती देने की बात कही है. पीएम ने कहा-मैं उन्हें सफल टर्म की शुभकामनाएं देता हूं. हम साझा चुनौतियों और वैश्विक शांति-सुरक्षा के लिए साथ खड़े हैं.

राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘अमेरिका को उसके लोकतंत्र के नए अध्याय की बधाई. राष्ट्रपति बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को शुभकामनाएं.’ उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा ‘मैं आशा करता हूं कि हमारे सभी नेता 78 साल के जो बाइडन को देख रहे होंगे जो अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे हैं जिन्होंने बंटे हुए देश को एकजुट करने और उसकी आत्मा को बहाल करने का संकल्प लिया है.’ उन्होंने यह भी ट्वीट किया, ‘मैं आशा करता हूं कि हमारे नेता कमला हैरिस को अमेरिका की उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेते हुए देख रहे होंगे और विविधिता और बहुलता की सीख ले रहे होंगे. यह भी उम्मीद करता हूं कि भारत अपनी विविधता और बहुलता का हमेशा जश्न मनाएगा.’

Share with your Friends

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More