दुर्ग ! महापौर धीरज बाकलीवाल के मागदर्शन में चलाये जा रहे वार्ड जनकल्याण शिविर कसारीडीह वार्ड 43 और गुरुघासीदास वार्ड 44 के लिए प्राथ0शाला कसारीडीह में जनकल्याण वार्ड शिविर का आयोजन किया जा रहा है । वार्ड निवासियों से अपील है कि वे शिविर स्थल में उपस्थित होकर राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन कार्ड, मजदूर पंजीयन कार्ड, पट्टा नवीनीकरण, तथा नया पट्टा के संबंध में आवेदन लिया जाएगा । इसके अलावा आपके मूलभूत सुविधाओं सड़क, नाली, पानी बिजली की समस्या के आवेदन लिया जावेगा । आज मुस्लिम सांस्कृतिक भवन में केलाबाड़ी और कसारीडीह वार्ड 42 के लिए वार्ड जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया था जहाॅ एमआईसी प्रभारी एवं वार्ड पार्षद अमीद खोखर, तथा पार्षद श्रीमती मनी गीते उपस्थित रहकर अपने वार्ड निवासियों से आवेदन भरवाये ।