दुर्ग : निगम के केलाबाड़ी वार्ड और कसारीडीह वार्ड 42 की आम जनता से उनके मूलभूत सुविधा की समस्या और शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन लिया जावेगा। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा केलाबाड़ी मुस्मिल सांस्कृतिक भवन में प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक वार्ड जनकलयाण शिविर का आयोजन किया जाएगा । शिविर के दौरान निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेगें । शिविर में राशनकार्ड, निराश्रित पेंशन कार्ड, मजदूर कार्ड पंजीयन, पट्टा नवीनीकरण, तथा नया पट्टा संबंधित बनाने के आवेदन लिया जावेगा । अतः केलाबाड़ी और कसारीडीह वार्ड 41 के आम जनता व गरीब हितग्राहियों से अपील है कि वार्ड शिविर स्थल में पहुॅचकर योजना का लाभ उठायें । आज आयोजित वार्ड शिविर में कचहरी वार्ड और सुराना कालेज वार्ड के 107 हितग्राहियों ने मजदूर कार्ड पंजीयन, 14 हितग्राही एपीएल राशन कार्ड, व 5 हितग्राहियों ने अमृत मिशन के तहत् नल कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है ।