Home » मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत 443 हितग्राहियों को सौंपे भू-अधिकार पत्र

मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत 443 हितग्राहियों को सौंपे भू-अधिकार पत्र

by admin

दुर्ग :  लोगों को बसाना है हमारी प्राथमिकता- भूपेश बघेल
-12 करोड़ 60 लाख के विकासकार्यों का किया भूमिपूजन-शिलान्यास
-मुख्यमंत्री कला मन्दिर सिविक सेंटर में नगर पालिक निगम भिलाई के कार्यक्रम में हुए शामिल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिविक सेन्टर भिलाई स्थित महात्मा गांधी कला मन्दिर में विभिन्न विकासकार्यों के भूमिपूजन तथा राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने भिलाई नगर निगम क्षेत्र के 434 हितग्राहियों सहित कुल 443 हितग्राहियों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत भूअधिकार पत्र सौंपे और 12 करोड़ 60 लाख के विकासकार्यों का भूमिपूजन-शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लोगों को बसाना हमारी प्राथमिकता है। राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत गरीब भूमिहीनों को जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है।कालातीत हो चुके पट्टों का भी नवीनीकरण किया जा रहा है।इसका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है।मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत अब तक 2768 लोग लाभान्वित हुए हैं। 1984 के 6700 पट्टों का नवीनीकरण किया गया है, 6336 नगरीय आबादी पट्टे तथा 115 भू स्वामी हक दिए गए हैं।आज अकेले भिलाई में 443 भू अधिकार पत्र दिए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री ने पट्टा वितरण कार्य में जुटे जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम, भिलाई के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित अन्य लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पट्टा वितरण के लिए भूमि सीमांकन- चिन्हांकन आदि की प्रक्रिया बहुत कठिन और मेहनत भरी है, जिसके सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए वे बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से 10 हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र सौंपे जिनमें श्रीमती कलावती साहू, श्रीमती सन्तोषी यादव, कचरू राम साहू, दुर्गा यादव, श्रीमती चन्दा बाई, रतन बेहरा और रोहन बेहरा शामिल रहे। मुख्यमंत्री बघेल ने सभी हितग्राहियों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा उनके के साथ समूह फोटोग्राफ भी खिंचवाई।
नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किये जा रहे सर्व जन कल्याण के कार्यों की प्रशंसा पूरे देश मे हो रही है। राजीव गांधी आश्रय योजना द्वारा पट्टा वितरण से नगरीय क्षेत्र में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा। विधायक तथा भिलाई नगर निगम के महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ही पहली बार ऐसा हो पा रहा है कि भू अधिकार पत्र वितरण का असल में क्रियान्वयन कर लोगों को उनकी जमीन का हक दिलवाया जा रहा है । इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, विधायक अरुण वोरा सहित अन्य गणमान्य नागरिक व आमजन उपस्थित रहे ।

Share with your Friends

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More