Home » हर कंठ की बुझेगी प्यास, भिलाई व रिसाली के हर घर को मिलेगी शुद्ध पेयजल

हर कंठ की बुझेगी प्यास, भिलाई व रिसाली के हर घर को मिलेगी शुद्ध पेयजल

by admin

दुर्ग :  मुख्यमंत्री ने खुर्सीपार में अमृत मिशन फेस-वन कार्य का किया शुभारंभ
-भिलाई नगर ने देश को सामाजिक-समरसता, भाईचारा और समाजिक सदभाव का संदेश दिया है- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई नगर निगम के साथ ही रिसाली निगम के लिए बड़ी सोैगातें दी। मुख्यमंत्री ने नगरीय निकाय क्षेत्र की बड़ी आबादी को ध्यान में रखते हुए घर-घर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए खुर्साीपार में आयोजित कार्यक्रम में अमृत मिशन योजना अंतर्गत फेस-वन का शुभारंभ किया। इसके शुभारंभ होने से लंबे समय से भिलाई एवं रिसाली की बहुप्रतीक्षित मांगे को धरातल पर उतारने का काम पूरा हो सका है। इसका शुभारंभ हो जाने से इन दोनो निकायों के लगभग सवा लाख परिवारों कोे वर्ष 2050 तक शुद्ध पेयजल मुहैया हो सकेगा। इस बहुप्रतीक्षित योजना को आगामी वर्ष 2050 तक नगरीय जनसंख्या एवं शहरी विस्तारीकरण को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है। अमृत मिशन योजना अंतर्गत फेस-वन योजना का शुभारंभ हो जाने से नगरीय निकाय के लोगों में हर्ष का माहौल है । पहले इन क्षेत्रों मे पीने की पानी के साथ ही निस्तारी जल के लिए काफी दिक्क्तों का सामाना करना पड़ता था। अब यह समस्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरगामी सोच ओर राज्य के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों से पूरा हो सका है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां अमृत मिशन योजना के तहत फेस-वन का शुभारंभ होने पर नगर वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य और जनता की वास्तविक जरूरत और आवश्यकता के कामों को पूर्ण प्राथमिकता के साथ कर रही है। सरकार गठन के साथ ही लोगों की वास्तविक जरूरत के कार्य दो साल से किये जा रहे है। जहां ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है, वही शहरी विकास के लिए भी अनेकों योजनाएं लाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य के विकास के लिए संकल्पित है और इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होनें कहा कि सरकार किसानों से धान खरीदी के वादे को अमल कर रही है।
हमारी सरकार ने किये गए वादे के मुताबिक प्रत्येक परिवार का राशन कार्ड बनाने का संकल्प पूरा किया है। अब यह राशन कार्ड केवल राशन दुकानों में जाकर राशन लेने का ही कार्ड नही हैं, राशन कार्ड के जरिए कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य योजना अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा का लाभ भी ले सकता है। मुख्यमंत्री ने बड़े उदार मन से कहा कि बीमारी किसी व्यक्ति को बताकर नहीं आती है। निर्धन एवं कम आय वर्ग के लोगों के परिवार के किसी सदस्य को किसी प्रकार के बिमारी से ग्रसित हो जाने पर पहले उपचार कराना एक बहुत बड़ी चुनौती होती थी। इसे ध्यान में रखकर सरकार ने राशन कार्ड के आधार पर ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का लाभ मुहैया करा रही हैं। इससे प्रदेश के हजारों लोगों को उपचार कराने की सुविधा का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने छोटे भूखण्डों के क्रय विक्रय पर लगी रोक को हटाने का कार्य किया है। मोेर जमीन मोर मकान के तहत शहरी निर्धन लोगों को आवास योजना का लाभ मिल रहा है। साथ ही सरकार ने आम जनता की भलाई और सेवा का कार्य करने के साथ ही सरकारी सेवा में आने का अवसर भी दिया हैं। 15 हजार शिक्षकों की भर्ती की जा रही हैं। सहायक प्रध्यापक सहित अनेक विभागों में शासकीय भर्ती की जा रही है।ं पुलिस के रिक्त पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया जारी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की देन हैं। भिलाई स्टील प्लांट सहित पंडित नेहरू द्वारा स्थापित उद्योगों ने देश को मजबूत व स्थापित करने का काम किया है। भिलाई स्टील प्लांट केवल लोहा उत्पादन करने का कार्य नही करती है, बल्कि सभी लोंगों को आपसी भाईचारा और समरसता का संदेश देती है। भिलाई में अनेक जाति ओर अनेक प्रातों और भाषा के लोग एक साथ निवास करते है। भिलाई ऐसा नगर है जहां अनेक जाति, धर्म, भाषा के लोग सामाजिक-समरसता, सामाजिक- सदभाव से रहकर देश को एक संदेश देते है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करत हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरकार के दो साल के कार्यकाल में विकास के अनेंकों आयाम गढ़े गए है। जनता से किए गए 36 वादों में से 24 वादों को पूरा कर लिया गया है। सरकार बनते ही किसानों की कर्ज माफी, धान खरीदी का वादा पूरा किया गया है। इसके साथ ही सिचांई कर व बिजली बिल हाफ किया गया है। उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा विकास के साथ ही मानवीय दृष्टिकोण के कार्य भी किये जा रहे है। सरकार छत्तीसगढ़ संस्कृति को बढ़ावा दे रही हैं । शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए ई-श्रेणी पंजीयन की व्यवस्था लागू की है। इससे अनेक युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। इस अवसर पर भिलाई नगर विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और नगर के विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए अनेकों सौगात के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना अंतर्गत हितग्राहीयों को दुकान के आबंटन का प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। साथ ही आगनबाड़ी केन्द्रों में वितरित किये जाने वाले सामग्री का वितरण भी हुआ। महिला समूहों को ऋण स्वीकृत का चेक वितरण भी किया गया। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, विधायक अरुण वोरा, भिलाई महापौर और विधायक देवेंद्र यादव, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, पूर्व महापौर सुश्री नीता लोधी सहित नगर निगम के पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More