Home » छत्तीसगढ़ में 960 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 11 मरीजों की मौत

छत्तीसगढ़ में 960 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 11 मरीजों की मौत

by admin

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान 960 और लोगों में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,87,556 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 97 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों (Hospitals) से छुट्टी दी गई है. वहीं, 662 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 11 और लोगों की मौत हो गई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार को संक्रमण के 960 मामले सामने आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 170, दुर्ग से 99, राजनांदगांव से 58, बालोद से 45, बेमेतरा से 15, कबीरधाम से 11, धमतरी से 22, बलौदाबाजार से 27, महासमुंद से 31, गरियाबंद से 11, बिलासपुर से 84, रायगढ़ से 69, कोरबा से 60, जांजगीर चांपा से 56, मुंगेली से 14, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से 34, कोरिया से 28, सूरजपुर से 20, बलरामपुर से 11, जशपुर से 18, बस्तर से 34, कोंडागांव से 11, दंतेवाड़ा से छह, सुकमा से सात, कांकेर से 13 और नारायणपुर से तीन मरीज शामिल हैं.

जांच के लिए पुणे स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में नौ दिसम्बर के बाद ब्रिटेन से आए यात्रियों की संख्या 65 है. इसमें से 53 यात्रियों के नमूने कोविड-19 की जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं 12 यात्री राज्य से बाहर अन्य स्थानों में हैं. उन्होंने बताया कि 47 यात्रियों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. छह यात्री संक्रमित पाए गए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है. आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इन मरीजों के नमूने उच्च स्तरीय जांच के लिए पुणे स्थित प्रयोगशला भेजे गए हैं.
संक्रमित 737 लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,87,556 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 2,75,042 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में 9,045 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित कुल 3,469 लोगों की मौत हुई है. राज्य में रायपुर जिले में सबसे अधिक 54,052 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 737 लोगों की मौत हुई है.

Share with your Friends

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More