Home » एसएस वर्मा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित।

दुर्ग-भिलाई : इंडियन अचीवर फोरम द्वारा सेल के पूर्व कार्यपालक निदेशक शांति स्वरूप वर्मा को प्रतिष्ठित लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। एसएस वर्मा जी को यह पुरस्कार उनके दीर्घकालिक इंजीनियरिंग सेवा तथा तकनीकी कौशल व विशेषज्ञता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में दिए गए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।

एसएस वर्मा ने स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में अपने कैरियर की शुरुआत सेल-भिलाई स्टील प्लांट से की और वे महाप्रबंधक तक बीएसपी के विभिन्न विभागों को अपने इंजीनियरिंग ज्ञान व प्रशासनिक क्षमताओं से नई दिशा दी। बीएसपी रेल्स उत्पादन को ऊंचाई देने में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

शांति स्वरूप वर्मा ने सेल के विभिन्न प्लांट्स एवं यूनिट्स में 39 वर्षों तक कार्य किया है। वे एक सक्षम और अभिनव इंजीनियर के रूप में सेल के इस्पात संयंत्रों में उत्पादन, गुणवत्ता, उत्पाद विकास, मेगा परियोजनाओं, सुरक्षा और श्रमिकों के कल्याण में महत्वपूर्ण सुधार के लिए योगदान दिया। उन्होंने प्रेरणादायक नेतृत्व और तकनीकी क्षमता के माध्यम से कार्य संस्कृति के परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

श्री वर्मा ने सेल-राउरकेला स्टील प्लांट में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (प्रोजेक्ट्स) के रूप में अपने तकनीकी विशेषज्ञता का लोहा मनवाया। इसी क्रम में श्री वर्मा ने विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील प्लांट के हेड के रूप में इसके कायाकल्प करने में महती भूमिका अदा की। सेल से सेवानिवृत्ति के पश्चात वर्तमान में एस एस वर्मा सेल-भिलाई स्टील प्लांट के रेल उत्पादन हेतु सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज व तकनीकी संस्थान के विकास में भी श्री वर्मा ने उल्लेखनीय योगदान दिया है।

उनके तकनीकी इनोवेशन के लिए श्री वर्मा ने राष्ट्रीय पेटेंट हासिल करने में सफलता पाई |भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसंधान और विकास निगम (एनआरडीसी), द्वारा उनके द्वारा प्लेट मिल के रोलिंग स्टेंड के स्वचालन के लिए किये गये इनोवेशन को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया | वर्ष 2001 में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स, इंडिया की ओर से स्क्रॉल ऑफ ऑनर और एमिनेंट इंजीनियर एवार्ड से नवाजा गया | विज्ञान भवन में वर्ष 2013 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा कर्नाटक के एक क्षेत्र विशेष में राजभाषा के रूप में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया। श्री वर्मा सेल स्तर पर जवाहर एवार्ड, नेहरू पुरस्कार, सुझाव का एपेक्स एवार्ड जैसे अन्य पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहे ।बहुमुखी प्रतिभा के धनि श्री वर्मा ने दक्षिण कोरिया, ब्राजील,चिली,ऑस्ट्रिया, स्वीडन,फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका और यूक्रेन आदि देशों की यात्रायें की |
उनके इस उत्कृष्ट योगदान को रेखांकित करते हुए इंडियन अचीवर फोरम ने उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया।

Share with your Friends

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More