कोलकाता । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। बताया जाता है कि सौरव गांगुली को दिल का दौरा पड़ने के बाद वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी सेहत ठीक है, लेकिन अस्पताल के सूत्रों की पुष्टि करने के बाद ही सौरव गांगुली की तबीयत को लेकर कुछ कहा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के दौरान यह सूचना आई थी कि सौरव गांगुली को कोरोना हो गया है, लेकिन बाद में खुद उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कोरोना संक्रमण उन्हें नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों को हुआ है। डॉक्टरों ने भी सौरव गांगुली को कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरी प्रक्रिया का पालन करने के लिए कहा था।
सौरव गांगुली ने डॉक्टरों के इस सलाह को माना भी। सौरव गांगुली ने कोरोना काल में आईपीएल का आयोजन दुबई में करवाया और इस दौरान उन्हें कई बार सख्त प्रक्रियों से गुजरना पड़ा। गांगुली ने एक बयान में स्वीकार किया था कि आईपीएल के समय वह 21 से भी अधिक बार अपना कोरोना टेस्ट करवा चुके हैं लेकिन वह एक बार भी संक्रमित नहीं पाए गए।