0-यश दयाल को मिला मौका
नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. बीसीसीआई ने अभी दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम घोषित की है. तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वहीं जसप्रीत बुमराह को भी रेस्ट नहीं दिया गया है. वह पहले टेस्ट के लिए टीम में चुने गए हैं.
पुरुष चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है. भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 27 सितंबर से कानपुर में दूसरा टेस्ट खेलना है. हालांकि, अभी दूसरे टेस्ट के लिए टीम नहीं चुनी गई है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भी अभी टीम नहीं चुनी गई है.
बीसीसीआई ने चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान किया है. इस टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत, केएल राहुल और सरफराज खान को भी मौका मिला है. वहीं श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम में चार स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों को रखा गया है. दो विकेटकीपर समेत कुल आठ बल्लेबाज हैं. लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुए हैं. आईपीएल 2024 में वह आरसीबी के लिए खेले थे.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
००