Home » 29-31 जुलाई तक नहीं चलेंगी कई ट्रेनें, रेलवे ने रद्द की 62 गाडिय़ां

29-31 जुलाई तक नहीं चलेंगी कई ट्रेनें, रेलवे ने रद्द की 62 गाडिय़ां

by Bhupendra Sahu

नईदिल्ली। अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं या आने वाले एक दो दिन में ट्रेन से कहीं जाने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. क्योंकि रेलवे में आने वाले तीन दिनों तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसके चलते आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, मध्य रेलवे ने पुणे डिवीजन के दौंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तीन दिवसीय ब्लॉक का ऐलान किया है. जिसके चलते 29 से 31 जुलाई (सोमवार से बुधवार) तक कई ट्रेन पर इसका असर पड़ेगा. रेलवे ने 29 जुलाई को 15 ट्रेनें, 30 जुलाई को 23 ट्रेनें और 31 जुलाई को 24 ट्रेनों को रद्द किया है.
इनके अलावा कई अन्य ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जाएगा. जिन ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा उनमें पुणे-मिराज-कुर्दुवाड़ी, गुंतकल-बेलारी-हुबली-मिराज-पुणे और मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्जत-पुणे-मिराज शामिल हैं. ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों के रूट को भी कम किया गया है.

कल यानी सोमवार (29 जुलाई) को ट्रेन संख्या 12169/12170 पुणे-सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 12025/12026 पुणे-सिकंदराबाद-पुणे शताब्दी एक्सप्रेस, 01532 बारामती-दौंड डीएमयू,, 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस, 01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 01511 /01512 पुणे-बारामती-पुणे डीएमयू, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे डीएमयू, 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे एक्सप्रेस, 01525 पुणे-दौंड मेमू पैसेंजर, 01461/01462 सोलापुर-दौंड-सोलापुर डीएमयू, 01528 बारामती-पुणे डीएमयू, 01533 पुणे और दौंड डीएमयू ट्रेनें रद्द रहेंगी.

जबकि मंगलवार यानी 30 जुलाई को गाड़ी संख्या 01521 पुणे-दौंड डीएमयू, 01523 दौंड-बारामती डीएमयू, 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस, 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 11422 सोलापुर-पुणे डीएमयू, 11421 हडपसर-सोलापुर डीएमयू, 01528 बारामती-पुणे डीएमयू, 12169/12170 पुणे-सोलापुर -पुणे एक्सप्रेस, 01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे स्पेशल, 11406 अमरावती-पुणे, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 01522 हडपसर-दौंड डीएमयू, 01526 बारामती-पुणे डीएमयू, 01511 पुणे-बारामती डीएमयू , 1417 पुणे-सोलापुर एक्सप्रेस, 01525 पुणे-दौंड मेमू पैसेंजर, 01512 बारामती-दौंड डीएमयू, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे, 01462/01461 दौंड-सोलापुर-दौंड डीएमयू, 01533 पुणे-दौंड डीएमयू और 01532 बारामती-दौंड डीएमयू शामिल है.
वहीं बुधवार यानी 31 जुलाई को भी कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें 01525 पुणे-दौंड मेमू पैसेंजर, 01522 हडपसर-दौंड डीएमयू, 01511 पुणे-बारामती डीएमयू, 11422 सोलापुर-पुणे डीएमयू, 12169/12170 पुणे-सोलापुर -पुणे एक्सप्रेस, 01512 बारामती-दौंड डीएमयू, 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस, 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 11421 हडपसर-सोलापुर डीएमयू, 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे स्पेशल, 11406 अमरावती-पुणे, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 01533 पुणे-दौंड डीएमयू , 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 01521 पुणे-दौंड डीएमयू, 11417 पुणे-सोलापुर एक्सप्रेस, 01523 दौंड-बारामती डीएमयू, 01526 बारामती-पुणे डीएमयू, 01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे, 01528 बारामती-पुणे डीएमयू, 01462/01461 दौंड-सोलापुर-दौंड डीएमयू और 01532 बारामती-दौंड डीएमयू ट्रेन शामिल है.
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More