भोपाल। महापौर मालती राय ने भदभदा बांध का निरीक्षण किया और बांध के जलस्तर की जानकारी लेते हुए बांध के द्वार खोलकर पानी छोडऩे से पहले बांध एवं नागरिकों की सुरक्षा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बड़ी झील का वर्तमान जलस्तर 1664.70 फीट है जो कि फुल टैंक लेविल 1666.80 फीट से 2.10 फीट कम है। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्य रविन्द्र यती, अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग, नगर यंत्री जेड ए खान आदि मौजूद थे।
महापौर मालती राय ने भोपाल एवं आसपास के क्षेत्रों में विगत दिनों से हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण बड़ी झील के तेजी से बढ़ते हुए जलस्तर के दृष्टिगत भदभदा बांध का शनिवार की सांय निरीक्षण किया। महापौर राय ने बड़ी झील के जलस्तर की जानकारी के साथ ही बांध की सुरक्षा एवं फुल टैंक लेविल होने पर भदभदा बांध से पानी छोडऩे हेतु बांध के द्वार खोलने की प्रक्रिया एवं उससे पूर्व किये जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी भी प्राप्त की।
महापौर राय ने निर्देशित किया कि बांध का पानी छोडऩे से पूर्व प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारियों को समय से पूर्व सूचना दिया जाना सुनिश्चित करें ताकि वह अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व अन्य प्रकार के प्रबंध कर सकें। महापौर राय ने भदभदा बांध की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने और भदभदा बांध के गेट खोलने से पहले नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महापौर राय ने कहा कि वर्षा के कारण बड़ी झील का स्तर तेजी से बढ़ रहा है और इसके दृष्टिगत भदभदा बांध के गेट खोलने से पूर्व सभी तैयारियां समय से पूर्व सुनिश्चित की जायें ताकि आगे किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो।
इस दौरान महापौर राय को अवगत कराया गया कि बड़ी झील का वर्तमान जलस्तर 1664.70 फीट है जो कि फुल टैंक लेविल 1666.80 फीट से 2.10 फीट कम है।
००