Home » बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 450 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,750 के ऊपर

बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 450 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,750 के ऊपर

by Bhupendra Sahu

मुंबई। गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है। बाजार में रिकवरी जारी है। बीएसई सेंसेक्स 400 अंक के उछाल के साथ 74,870 के आसपास कारोबार करता दिखा। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 135 अंक की तेजी के साथ 22,750 के ऊपर ट्रेड करता दिखा.
बाजार में तेज रिकवरी लगातार दूसरे दिन भी देखने को मिल रही है। सुबह 11 बजे करीब, बीएसई सेंसेक्स 890 अंक से ऊपर या 1.20 प्रतिशत बढ़कर 75,275 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 278 अंक या 1.23 प्रतिशत बढ़कर 22,898 के स्तर पर पहुंच गया।
गुरुवार को भारतीय शेयरों में तेजी देखी गई क्योंकि निवेशकों की नजर मोदी 3.0 पर है। 5 जून को सूचकांक में तेजी देखने को मिली थी, जिसका असर आज भी जारी है।
बीएसई सेंसेक्स 303 अंक या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 74,685.68 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 76 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 22,696.40 के स्तर पर पहुंच गया।
एनटीपीसी, एसबीआई टॉप गेनर्स में रहे जबकि नेस्ले, एचयूएल बीएसई पर आज के टॉप लूजर्स रहे। इसी तरह, एनएसई पर, एनटीपीसी, एसबीआई टॉप गेनर्स में रहे जबकि एचयूएल और ब्रिटानिया टॉर लूजर्स बने।
व्यापक बाज़ारों में भी उछाल आया। निफ्टी स्मॉलकैप करीब 2.5 फीसदी उछला जबकि मिडकैप 1.50 फीसदी से ज्यादा उछला। क्षेत्रवार, निफ्टी रियल्टी 2.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ आगे रहा, इसके बाद पीएसयू बैंक (2.62 प्रतिशत ऊपर), मीडिया (2.02 प्रतिशत ऊपर) का स्थान रहा।
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को आई रिकवरी के बाद शेयर मार्केट में आज यानी गुरुवार को भी तेजी देखने को मिल सकता है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में दिन की शुरुआत कर सकते हैं। बाजार में ये तेजी एनडीए की सरकार बनने की खबर के बाद देखने को मिली।
सुबह 8:30 बजे के करीब, गिफ्ट निफ्टी 22,670 के आसपास कारोबार करता दिखा।
एशियाई बाजारों में यूरो दर में कटौती की उम्मीद से निवेशकों का विश्वास बढ़ा। जापान का निक्केई 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ बढ़त में रहा। कोस्पी सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद है।
उच्च मुद्रास्फीति के कारण क्यू1 में ऑस्ट्रेलिया की जीडीपी ग्रोथ धीमी होने के बावजूद, एएसएक्स 0.51 प्रतिशत अधिक पर कारोबार करता दिखा।
पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 में 1.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह एक नए इंट्राडे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, नैस्डैक कंपोजिट 1.96 प्रतिशत बढ़कर एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.25 प्रतिशत चढ़ गया।
घरेलू बाजार की बात करें तो, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयरों की बिकवाली जारी रखी और 5,656.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5 जून को 4,555.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
लोकसभा चुनाव के नतीजों के दौरान लथपथ होकर धराशाई शेयर बाजार बुधवार (5 जून) फिर से दम भरने लगा। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3.20 फीसदी यानी 2303.19 अंकों की बढ़त के साथ 74,382.24 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी -50 में भी कल 3.36त्न का उछाल देखने को मिला। यह 735.85 अंकों की बढ़त बनाते हुए 22,620.35 पर बंद हुआ।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More