भिलाई । सेक्टर 10, सड़क 13, क्वार्टर 2 बी, निवासी ऐश्वर्य अग्रवाल और आराधना अग्रवाल ने पहली बार वोट किया। दोनों बेंगलुरु से वोट देने आए हैं। दोनों ने अपने अनुभव शेयर किया तथा कहा कि उन्हें वोट देने में काफी आनंद आया।
शंकरा स्कूल सेक्टर 10 के बूथ क्रमांक 31 में दोनों ने अपने पिता मनोज अग्रवाल पत्रकार के साथ वोट किया। दोनों का कहना है कि हर वोटर को अपने वोट का उपयोग करना चाहिए तभी उन्हें राजनेताओं की गतिविधियों पर टिप्पणी करने का अधिकार है। दोनों ने सभी युवा साथियों से वोट देने की अपील की।