Home » जन संपर्क यात्रा: भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर को मिला रहा व्यापक जन समर्थन… दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का संपूर्ण सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है : ललित चन्द्राकर

जन संपर्क यात्रा: भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर को मिला रहा व्यापक जन समर्थन… दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का संपूर्ण सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है : ललित चन्द्राकर

by Bhupendra Sahu

भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर जन सम्पर्क यात्रा के तहत अंजोरा मंडल के मोहलई, कोटनी मालूद, बेलौदी, नगपूरा, बोरई, दमोदा खुशीडीह, खुरसुल, गनिपारी पीपरछेड़ी गांवों में पहुंचकर जनता सेआर्शीवाद लेकर कमल फूल में बटन दबाने की अपील की, उन्होंने जन संपर्क यात्रा केदौरान लोगों के मिल रहे आपार जन स्नेह व समर्थन का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों से लोगों में आक्रोश है अबआम जनता में परिवर्तन की लहर है । उन्होंने कहा कि आम जनता केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों से प्रभावित है । लोगों के मिल रहे आर्शीवाद से उन्होंने दावा किया है कि था आने वाले समय भारतीय जनता पार्टी की होगी। उन्होंने कहा कि वें सदैव क्षेत्र की सर्वागिण विकास के पथ पर काम करेंगे और जनता की विश्वास पर खरा उत्तरेंगे।

श्रीं चंद्राकर ने पावनधरा ग्राम मोहलाई में छातागढ़ बाबा का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार प्रारम्भ किया व छातागढ़ बाबा का पूजा-अर्चना कर समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की व ग्रामवासियों के साथ जनसंपर्क कर आगामी विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने की अपील की।

इस अवसर पर भाजपा के रीति-नीति से प्रभावित होकर स्थानीय अध्यक्ष यादव समाज रामनंद यादव,ईश्वर यादव,चैतराम यादव,अशोक यादव,दिनेश यादव,खेमलाल यादव,कुम्भ लाल यादव, दुष्यन्त यादव भाजपा प्रवेश किया।जन सम्पर्क यात्रा में बूथ अध्यक्ष आनंद निषाद,जीतू देवांगन, सुखदेव देवांगन, डॉ नरेंद्र निषाद,ओम सिंग,ईश्वरी मारकंडे,मिलाप निषाद,छगन हिरवानी, केशव निषाद, केशव साहू,जय कुम्भकार आदि कार्यकर्तागण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।ग्राम कोटनी में जनसंपर्क कर ग्रामवासियों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का संपूर्ण सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है। विकास को समर्पित रहकर मैं सदैव कार्य करते रहूंगा, यह मेरा समस्त दुर्ग ग्रामीण की जनता से वादा है। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव संचालक प्रीतपाल बेलचंदन , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन जी, अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू जी, मनोज सोनी धनीराम निषाद , जय राम साहू , पारस निषाद पंच, दिव्या साहू, यामनी हरमुख हीरामन यादव तिरथ विश्वकर्मा आदि कार्यकर्तागण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें ।जनसंपर्क यात्रा के दौरान दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत अंजोरा मंडल के ग्राम मालूद और बेलौदी का दौरा कर जनता-जनार्दन से आशीर्वाद प्राप्त किया और भाजपा को वोट देकर फिर से छत्तीसगढ़ में ‘सुशासनÓ वाली डबल इंजन सरकार लाने की अपील की।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव संचालक प्रीतपाल बेलचंदन जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन, अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू थानु साहू , मन्थिर लाल निषाद , रमेश साहू, राजेन्द्र साहू, बोधन निषाद, गिरेश्वर देशमुख, नरसिंग साहू , गुलाबचंद प्रकार, भरत देशमुख , समारु यादव , मोहन महतेल आदि कार्यकर्तागण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More