नई दिल्ली । इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 की शुरूआत हो गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इवेंट का उद्घाटन किया है। बता दें कि इस इवेंट में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़े कई अपडेट पेश किए जाएंगे। इसके अलावा दूरसंचार कंपनियां जैसे छ्वद्बश, ्रद्बह्म्ह्लद्गद्य और ङ्कद्ब अपनी 5त्र टेक्नोलॉजी को लेकर अपनी भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा करेगी।
ये इवेंट दिल्ली के प्रगति मैदान में आज सुबह 10 बजे से शुरू हुआ है। यह 3 दिवसीय कार्यक्रम है, जो 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर चक चलेगा। आज यानी शुक्रवार से एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट का आगाज हो गया है। इस इवेंट टेक्नोलॉजी के विकास के लिए स्टार्टअप और सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
इसके अलावा इस इवेंट में 5त्र के विकास और 6त्र की शरुआत पर भी चर्चा की जाएगी। तीन दिवसीय इस इवेंट में टेक्नोलॉजी से मानव के विकास को प्रभावित करने वाले कई अहम फैसले लिए जाएंगे, जिसमें एआई, सेमीकंडक्टर और ग्रीन टेक्नोलॉजी अहम विषय होंगे। भारत की मुख्य टेलीकॉम कंपनियां यानी छ्वद्बश, ्रद्बह्म्ह्लद्गद्य और ङ्कद्ब 5त्र को लेकर अपने भविष्य के प्लान की बात करेंगे। इसके अलावा ये कंपनिया 5त्र पर काम करने वाले अपने एप्लिकेशन और सर्विसेज का डेमो भी देंगी।
00