भिलाई। भिलाई के केम्प क्षेत्र में सुबह सुबह एक खबर निकल कर आ रही है। छावनी थानांतर्गत बीती रात आसामाजिक तत्वों ने गणेश चौक पर स्थापित माता पार्वती की प्रतिमा खंडित कर दी है। सुबह जानकारी लगते ही मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
आपको बता दें कि भिलाई के संतोषी पारा कैंप-2 में स्थित मंदिर में आसामाजिक तत्वों ने मां पार्वती की मूर्ति का हाथ तोड़ दिया। सुबह पूजा करने पहुंची महिलाओं ने घटना की सूचना मोहल्लेवासियों और पुलिस को दी। मौके पर पुलिस की टीम जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।