- -आयुक्त ने निगम कार्यलय का किया निरीक्षण,सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाले बैनर,पोस्टर को उतरवाया:
दुर्ग निर्वाचन आयोग द्वारा देश के पाँच राज्यों में आगामी विधान सभा चुनाव होना है।आदर्श आचार संहिता लगने और चुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ ही नगर पालिक निगम अमला हरकत में आ गया। सोमवार को निर्वाचन आयोग की ओर से इसकी घोषणा किए जाने के बाद नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम के साथ आदर्श आचार सहिंता का पालन करते हुए नगर निगम के कार्यलय के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण कर कार्यालय पर सरकार की उपलब्धियां बताने वाले कई बड़े-बड़े बैनर,पोस्टर आदि भी उतरवाया गया
।उन्होंने अतिक्रमण विभाग के अधिकारी को निर्देश में कहा कि सभी जगहों पर निरीक्षण कर शहर क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य चौराहों के बिजली के खंबो में सार्वजनिक स्थानों से होर्डिंग्स,बैनर,पोस्टर आदि प्रचार सामग्रियों को हटवाना आज ही शुरू कर करवाये।निगम सीमाक्षेत्र के अंतर्गत चर्चित जगहों पर राजनीतिक दलों के होर्डिंग को तेजी से हटाये जाने की बात कही।उन्होंने ये भी कहा कि जैसे कि सड़को, गलियों चौक चौराहों व कार्यालयों में शिलान्यास के पत्थर को ढंके की कार्रवाही करें।आज टीम अमला द्वारा शहर के सभी प्रमुख चौराहों लगी प्रचार सामग्री को अधिकारियों टीम की मौजूदगी में हटाया जा रहा है।
आज सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाले होर्डिंग्स आदि को भी उतरवा दिए गए हैं। निगम प्रशासन हरकत में दिखा और होर्डिंग व बैनर जैसी राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री को उतरवाया।प्रचार सामग्रियों से पटे प्रमुख चौराहों से सारे बैनर,पोस्टर को निकलकर नगर निगम ने अपने कब्जे में लिया गया।कार्यालय निरीक्षण के दौरान मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,शुभम गोइर,सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,अतिक्रमण सहायक प्रभारी अधिकारी चंदन मनहरे एवं आदि मौजूद थे।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी