Home » विकसित जिला के रूप में आगे बढ़ रहा है कबीरधाम- मंत्री अकबर

विकसित जिला के रूप में आगे बढ़ रहा है कबीरधाम- मंत्री अकबर

by Bhupendra Sahu

कवर्धा प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए 1 करोड़ 28 लाख 04 हजार रूपए की लागत से 16 विभिन्न निर्माण कार्यो का विधिवत भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यो में नवीन प्राथमिक शाला भवन, सामुदायिक भवन निर्माण, प्राथमिक शाला भवन निर्माण, बाउन्ड्रीवाल निर्माण, पचरी निर्माण, सांस्कृतिक मंच निर्माण, और मंगल भवन निर्माण कार्य शामिल है। कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है। गाँव-गाँव में लोकार्पण और भूमिपूजन के साथ छोटे-बड़े कार्यों के माध्यम से आमनागरिकों को सुविधाएं पहुचाने का काम किया जा रहा है।

केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि हमारी सरकार ने नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प लिया है और इस दिशा में आगे बढ़ते हुए जिले के विकास को प्राथमिकता में रखते हुए निर्माण कार्य कराए। उन्होंने कहा कि जिले के दूरस्थ अंचलों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य की दिशा में काम करते हुए अनेक परिवर्तन लाए। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के साथ शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षकों की भर्ती, जर्जर स्कूलों का कायाकल्प, अस्पताल में जाँच सुविधाओं को बढ़ाने, गरीबों के उपचार को आसान बनाने का काम भी किया जा रहा है। आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ग्रामीण औद्योगिक पार्क, सी-मार्ट भी संचालित कर नई दिशा में कदम बढ़ाया गया। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि कबीरधाम जिले को विकास की राह में लगातार आगे बढ़ा रहे है। आज 1 करोड़ 28 लाख 04 हजार रूपए की लागत से 16 विभिन्न निर्माण कार्यो का विधिवत भूमिपूजन किया गया है, इससे कबीरधाम जिले को एक नया आयाम मिलेगा।

1 करोड़ 28 लाख 04 हजार रुपए के 16 कार्यों का हुआ भूमिपूजन

केबिनेट मंत्री श्री अकबर द्वारा भूमिपूजन कार्यक्रम में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए 1 करोड़ 28 लाख 04 हजार रुपए के 16 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। इन विकास कार्यो में 20.30-20.30 लाख रूपए की लागत से ग्राम झिरना, अमरौड़ी, सिली में प्राथमिक शाला भवन निर्माण, 8.07-8.07 लाख रूपए की लागत से ग्राम सेवईकछार, बकदा में प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 05-05 लाख रूपए की लागत से ग्राम लाटा में सार्वजनिक सामुदायिक भवन, प्रभाटोला में शमशान घाट में बाउन्ड्रीवाल निर्माण, लोहझरी में पचरी निर्माण, अचानकपुर, भंण्डार में सामुदायिक भवन निर्माण, बिसनपुरा में मंगल भवन निर्माण, सेवाईकछार में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण, 10 लाख रूपए की लागत से ग्राम झिरना में सामुदायिक भवन निर्माण, 02-02 लाख रूपए की लागत से ग्राम प्रभाटोला में मंच निर्माण, सारंगपुर में सांस्कृतिक मंच निर्माण और ग्राम बिसनपुरा में मंच निर्माण कार्यो का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर राज्य क्रेडा सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, नपा अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, जिला कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवाराम साहू, श्री राजकुमार तिवारी, श्री विरेन्द्र जांगड़े, सहित संबधित ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More