नई दिल्ली भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल और अंकिता रैना आसान जीत के साथ एशियाई खेलों के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे जबकि रामकुमार रामनाथन और रुतुजा भोसले की चुनौती एकल स्पर्धा में हार के साथ खत्म हो गई। नागल ने कजाखस्तान के बेबिट जुकायेव को 7-6 (9), 6-4 से हराया।
महिला एकल में भारत शीर्ष खिलाड़ी अंकिता ने हांगकांग की अदित्या पी करुणारत्ने को महिला एकल के तीसरे दौर के मुकाबले में 6-1 6-2 से शिकस्त दी।