गुवाहाटी । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 हाई-स्कोरिंग रहा। दोनों टीमों को मिलाकर 40 ओवर में कुल 458 रन बने। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 237 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 221 रन बना सकी। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे। रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव ने पहली पारी में तो रिकॉर्ड बनाए ही। फिर रन चेज करते हुए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने भी रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी।
डेविड मिलर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 47 गेंदों में 106 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में मिलर ने आठ चौके और सात छक्के लगाए। टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब रन चेज करते हुए कोई बल्लेबाज शतक जड़कर नाबाद रहा और उसकी टीम हार गई हो। मिलर से पहले ऐसा केएल राहुल के साथ 2016 में हुआ था। तब भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से लॉडरहिल में था। राहुल ने चेज करते हुए 110 रन की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन टीम इंडिया हार गई थी।