Home » नीति मोहन को उम्मीद है कि ‘इस बारिश मेंÓ का अनप्लग्ड वर्जन लोगों को पसंद आएगा

नीति मोहन को उम्मीद है कि ‘इस बारिश मेंÓ का अनप्लग्ड वर्जन लोगों को पसंद आएगा

by Bhupendra Sahu

‘इस बारिश मेंÓ के संगीत और गीतों के लिए अपार लोकप्रियता हासिल करने के बाद, शहीर शेख और जैस्मीन भसीन के रोमांटिक ट्रैक का एक अनप्लग्ड वर्जन सामने आया है। नीति मोहन द्वारा गाया और अभिनीत, गीत रिपुल शर्मा द्वारा रचित है और शरद त्रिपाठी द्वारा लिखा गया है।
नीति आने वाले गीत के बारे में उत्साहित है और कहती है कि यह संगीत प्रेमियों को पसंद आएगा और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।
गीत प्यार में पडऩे की भावनाओं को दशार्ता है और कैसे मानसून भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिए एक आदर्श मौसम बन जाता है।
सारेगामा द्वारा प्रस्तुत ‘इस बारिश मेंÓ अब सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

नीति मोहन एक भारतीय पार्श्व गायिका हैं। यह कई फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय भी कर चुकीं हैं। नीति मोहन का जन्म 17 फऱवरी 1979 को नई दिल्ली में हुआ था। उनकी दो बहनें हैं शक्ति और मुक्ति मोहन। दोनों ही फिल्म अभिनेत्री हैं। मोहन ने अपने करियर का डेब्यू कारण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के गाने इसक वाला लव से की थी। यह गाना उस साल का हिट गाना था, और युवा वर्ग के तो जुबान पर चढ़ा हुआ था। मोहन का यह गाना उनके अब तक के करियर का सबसे सफल गाना है।
उसके बाद नीति ने यशराज फिल्म्स के तहत फिल्म जब तक है जान के लिए जिया रे गाना गाया। यह गाना भी 2012 में सुपरहिट साबित हुआ था। वो इन दिनों गानों के कई अवार्ड समारोह में नामंकित भी हुई ओ उन्होंने कई अवार्ड्स जीते भी। उन्होंने एमटीवी शो में ए.आर रहमान के साथ भी स्क्रीन शेयर की।
साल 2013 में नीति ने फिल्म नौटंकी साला के एक पंजाबी गाना गाया। मोहन ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने पंजाबी बिलुल नहीं आती उन्होंने इस गाने के घंटो रिहर्ष किया तब जाकर उन्होंने गाना कम्प्लीट कर पायीं।
उन्होंने ब्लॉकबस्टर हॉट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में कश्मीर मैं तू कन्याकुमारी गाना भी गाया इस गाने में उनका साथ सुनिधि चौहान और अरिजीत सिंह ने दिया था। साल 2014 में नीति ने कई हिट गाने गए जिसके लिए उन्हें अवार्ड्स के लिए नामंकित किया।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More