Home » दुर्ग के गौठान में मिल रहा है 10 रुपये में वर्मी खाद

दुर्ग के गौठान में मिल रहा है 10 रुपये में वर्मी खाद

by admin

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग के पुलगांव स्थित गौठान में गोधन योजना के तहत् 10 रु0 की दर से वर्मी खाद की बिक्री की जा रही है । दुर्ग शहर के खेतिहर किसान प्रमोद कुमार, ए0के0 मिश्रा, आर0एस0 राजपूत सहित 50 लोगों को अब तक 2.54 क्विंटल वर्मी खाद की विक्रय किया गया है । महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने शहर वासियों एवं खेतिहर किसानों से अपील कर कहा है कि अच्छा बेहतर फसल के लिए वर्मी खाद अवश्य लेकर जाॅए । वर्मी खाद का अवश्य उपयोग कर अपने फसल को बढ़ायें । उन्होनें कहा बहुत ही सस्ते दर पर बेहतर खाद का उपयोग अपने खेतों में करें ।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत शासन के महत्वपूर्ण गोधन योजना का सफल संचालन नगर पालिक निगम दुर्ग के द्वारा किया जा रहा है। नगर निगम दुर्ग द्वारा महापौर के मार्गदर्शन महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निरंतर गोबर की खरीदी की जा रही है और एकत्र गोबर से वर्मी खाद तैयार किया जा रहा है । अब तक 2.54 क्विंटल खाद की बिक्री कर नगर निगम दुर्ग ने 2540 रु0 की आय की है ।

Share with your Friends

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More