Home » स्वर्गीय मोतीलाल वोरा की शोक सभा में शामिल हुए अनेक दिग्गज

-मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगण, विधायक, जनप्रतिनिधि व नागरिकगणों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया
दुर्ग:  अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा की तेरहवीं पर पदमनाभपुर स्थित मिनी स्टेडियम में शोक सभा आयोजित की गई। शोकसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने पुष्पांजली अर्पित करते हुए स्वर्गीय वोरा के साथ बिताए अविस्वमरणीय पलों को याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय वोरा के कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। वे एक ऐसे राजनेता थे, जो सबको साथ लेकर चलते थे। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने अनेक ऐतिहासिक निर्णय व कार्य किए हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्वर्गीय वोरा एक योद्धा की भांति सदैव तत्पर रहकर कार्य करने वाले थे। वे अपने अंतिम समय तक पूरी शिद्दत के साथ कार्य करते रहे। उनके चले जाने से प्रदेश व देश ने एक ऐसा नेता खो दिया है, जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री बघेल ने श्रद्धांजलि स्थल में स्वर्गीय वोरा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्यमंत्री बघेल ने स्व. वोरा की धर्मपत्नी श्रीमती शांति वोरा, उनके पुत्र अरविंद वोरा, विधायक अरूण वोरा एवं परिवारजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।
स्वर्गीय वोरा की शोक सभा में न केवल राज्य के अपितु अन्य प्रांतों के भी अनेक लोग शामिल हुए। वोरा को अपना नायक मानने वाले लोग भी भारी तादाद में शामिल हुए। शोक सभा कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे, ,खाद्य मंत्री अमर जीत भगत, विधायक मनेन्द्रगढ़ डाॅ विनय जायसवाल, आई.जी. विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, दुर्ग नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल और हजारों की संख्या में नागरिकगण शामिल हुए।

Share with your Friends

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More