मुंबई । सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (क्चस्श्व) का सेंसेक्स करीब 1800 अंकों की रिकॉर्ड तेजी के साथ 81,300 के पार पहुंच गया। इस जबरदस्त तेजी के पीछे भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुई सीजफायर सहमति को अहम कारण माना जा रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी भी 550 अंकों की छलांग लगाकर 24,558 के आसपास कारोबार करती देखी गई। यह उछाल वैश्विक संकेतों और एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ-साथ भारत-पाक संबंधों में अचानक आई नरमी के चलते आया है।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी। क्चस्श्व सेंसेक्स 880 अंक गिरकर 79,454.47 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 265 अंकों की गिरावट के साथ 24,008 पर आ गई थी। निवेशकों के लिए यह गिरावट चिंता का कारण बनी हुई थी।
आज सोमवार सुबह ही क्चस्श्व स्द्गठ्ठह्यद्ग& ने 1500 अंकों की मजबूती के साथ 80,803.80 पर ट्रेडिंग की शुरुआत की। कुछ ही मिनटों में यह 1894 अंकों की उछाल के साथ 81,300 के करीब पहुंच गया। वहीं हृस्श्व हृद्बद्घह्ल4 ने भी 550 अंकों की छलांग लगाई और बाजार में चौतरफा तेजी दिखी।
विश्लेषकों का मानना है कि भारत-पाक सीजफायर के ताजा घटनाक्रम ने निवेशकों की भावनाओं को सकारात्मक दिशा दी है। क्षेत्र में शांति की संभावनाएं बढऩे से विदेशी निवेशकों का रुझान भी बाजार की ओर लौटता दिखाई दे रहा है।