नई दिल्ली। अगर आप भी वोडाफोन आईडिया नंबर को जीओ में आसानी पोर्ट करने का सोच रहे हैं? तो चलिए बताते हैं कि आपको नंबर को पोर्ट करने के लिए किस नंबर पर मैसेज करना है और नंबर पोर्ट करने का पूरा प्रोसेस क्या है?
बता दें कि ङ्कढ्ढ 5त्र सर्विस को मुंबई में शुरू कर दिया गया है, कंपनी धीरे-धीरे बाकी शबहों में भी जल्द 5जी सर्विस को शुरू कर सकती है। वोडाफोन आइडिया की सिम इस्तेमाल करने वाले कुछ लोग 5जी सर्विस न मिल पाने की वजह से तो वहीं कुछ लोग नेटवर्क में दिक्कत आने के कारण नंबर पोर्ट करवा लेते हैं।
सबसे पहले पोर्ट रिक्वेस्ट भेजनी होगी
आप नंबर पोर्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले तो अपने नंबर से पोर्ट रिक्वेस्ट के लिए एक मैसेज भेजना होगा। मोबाइल नंबर पोर्ट करने से पहले आपको अपने नंबर से 1900 पर मैसेज भेजना होता है। मैसेज में कैपिटल अक्षरों में क्कह्रक्रञ्ज लिखने के बाद स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर लिखकर मैसेज पड़ता है। उदाहरण: क्कह्रक्रञ्ज 1234567890 (नंबर) लिखकर मैसेज भेज दें, आपको यहां वो नंबर डालना है जिसे आप पोर्ट करना चाहते हैं।
यूनिक पोर्ट कोड होगा रिसीव
जैसे ही 1900 पर मैसेज भेजेंगे आप लोगों को एक मैसेज रिसीव होगा, इस मैसेज में आप लोगों को यूनिक पोर्ट कोड मिलेगा, ये क्कष्ट कोड आपको एक्सपायरी डेट के साथ मिलेगा। इस कोड के साथ आप लोगों को अपने घर के नजदीकी जियो स्टोर पर जाना होगा। कोड ही नहीं बल्कि आपको एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड और आईडी प्रूफ भी साथ लेकर जाना होगा, तभी आपको जियो कंपनी की सिम मिलेगी।
