नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास कर उन्नाव जिले की तीन बहनों ने केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि अपने दिवंगत पिता के अधूरे सपने को भी साकार किया।

परिजनों ने अपनी खुशी मंगलवार को साझा की। सोनभद्र जिले के एक किसान की तीन बेटियों ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्नाव जिले के हसनगंज तहसील के सुंदरपुर गांव निवासी कल्पना (25) और उनकी दो छोटी बहनों, अर्चना एवं सुलोचना ने होली के दिन जारी हुई सिपाही (आरक्षी) भर्ती परीक्षा की चयन सूची में अपनी जगह बनायी।