नई दिल्ली। पिछले दिनों से दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए जिससे पर्वतीय इलाकों में हिमपात के बाद मौसम के तेवर बदल गए हैं। आईएमडी ने कहा है कि होली के आसपास तक मौसम का यही दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी बढ़ने का सिलसिला 20 मार्च के बाद शुरू होगा, क्योंकि पिछले 10 वर्षों का ट्रेंड भी यही बता रहा है। आईएमडी के मुताबिक चार दिन बाद उत्तर भारत में मौसम अचानक करवट लेगा। नौ मार्च से उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय होगा और इसकी वजह से 11 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक असम के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसके प्रभाव में अरुणाचल प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। असम और मेघायल में भी इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो सकती है।