नई दिल्ली। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पेन के बार्सिलोना में ‘मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस-2025’ में कहा कि इनोवेशन, इन्क्लूसिविटी, सस्टेनेबिलिटी और ट्रस्ट भारत के मार्गदर्शक सिद्धांतों का मूल हैं। टॉप लेवल सीईओ से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ने प्रमुख सेशन को संबोधित किया। साथ ही दुनिया के सबसे बड़े आयोजन में से एक में मोबाइल और टेलीकम्युनिकेशन इंडस्ट्री के लिए टेक इनोवेशन को देखा।

केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में ‘ग्लोबल टेक गवर्नेंस : राइजिंग टू द चैलेंज’ और बैलेंसिंग इनोवेशन एंड रेगुलेशन : ग्लोबल पर्सपेक्टिव्स ऑन टेलीकॉम पॉलिसी’ पर प्रमुख सेशन को संबोधित किया। उन्होंने देश के प्रत्येक नागरिक की सेवा करने में आधार और भारतनेट की सफलता पर प्रकाश डाला।
केंद्रीय मंत्री ने रेगुलेशन के साथ इनोवेशन को बैलेंस करने की दिशा में चार कदमों के बारे में भी बात की, जैसे स्पेक्ट्रम मैनेजमेंट, बाजार स्थिरता सुनिश्चित करना, विभिन्न प्रक्रियाओं को आसान बनाने के लिए टेलीकॉम रेगुलेशन शुरू करना और उपभोक्ता संरक्षण के लिए साइबर सुरक्षा उपाय लाना।
‘एमडब्ल्यूसी 2025’ के दौरान, सिंधिया ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का अनावरण किया और दूरसंचार विभाग के सहयोग से टेलीकॉम इक्विप्मेंट एंड सर्विस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (टीईपीसी) द्वारा आयोजित भारत पैवेलियन का उद्घाटन किया। भारत पैवेलियन में 38 भारतीय दूरसंचार उपकरण निर्माताओं ने अपने स्टेट-ऑफ-द-आर्ट प्रोडक्ट का प्रदर्शन किया।