नईदिल्ली। साउथ अफ्रीका टी 20 लीग का जलवा इस समय क्रिकेट फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. इस लीग में कई ऐसे क्रिकेटर खेल रहे हैं जो आईपीएल 2025 में कई टीमों की तरफ से अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे. सबसे ज्यादा खुश मुंबई इंडियंस नजर आ रही है. इस टीम ने जिस बल्लेबाज को नीलामी में खरीदा था फिलहाल वो साउथ अफ्रीका लीग में गेंदबाजों का सिरदर्द बना हुआ है.

मौजूदा समय में अगर किसी बल्लेबाज का खौफ सबसे ज्यादा है तो वो हैं ट्रेविस हेड. मुंबई इंडियंस के नए खिलाड़ी रियान रिकल्टन का साउथ अफ्रीका लीग में कुछ ऐसा ही खौफ है. बाएं हाथ के 28 साल के इस बल्लेबाज ने लीग के 5 मैचों में 59.25 की औसत और 178.2 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक लगाते हुए 237 रन बनाए हैं. वे फिलहाल लीग के 5 वें सबसे सफल गेंदबाज हैं. वे 13 छक्के और 24 चौके लगा चुके हैं.
रियान रिकल्टन की बेहतरीन परफॉर्मेंस ने मुबंई इंडियंस की एक सबसे बड़ी चिंता दूर कर दी है. एमआई ने पिछले साल ईशान किशन को रिलीज कर दिया था और नीलामी में भी उनके लिए बोली नहीं लगाई. ईशान लंबे समय से टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर रहे थे. ऐसे में एमआई की चिंता रोहित के ओपनिंग पार्टनर को लेकर थी. रिकल्टन की फॉर्म ने ये चिंता दूर कर दी है. रोहित के साथ मुंबई के लिए वे आईपीएल 2025 में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं.
रियान रिकल्टन साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वे अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से 13 टी 20 मैचों में 134.87 की स्ट्राइक रेट से 263 रन बना चुके हैं. सर्वाधिक स्कोर 76 है. वहीं कुल 112 टी 20, जिसमें दुनिया के अन्य टी 20 लीग शामिल हैं में 140 से उपर की स्ट्राइक रेट और 29.77 की औसत से 1 शतक और 20 अर्धशतक लगाते हुए 2948 रन बना चुके हैं. नीलामी में एमआई ने उन्हें 1 करोड़ में खरीदा था.
००