वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन रिलीज के पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में आई थी, लेकिन इसे छुट्टी का भी फायदा नहीं मिला। कयास लगाए जा रहे थे शाहरुख खान अभिनीत जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन करने वाले एटली के प्रोडक्शन वाली बेबी जॉन टिकट खिड़की पर छा जाएगी, लेकिन एटली का दांव उल्टा पड़ गया। आइए फिल्म के 11वें दिन का कारोबार जानें।
इस फिल्म के 9 दिनों का कलेक्शन 36.4 करोड़ रुपये रहा, वहीं 10वें दिन फिल्म 55 लाख रुपये ही कमा पाई और अब 11वें दिन भी यह फिल्म करोड़ का आंकड़ा छूने में नाकाम साबित हुई है। वीकेंड के बावजूद बेबी जॉन शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 80 लाख रुपये ही जुटा पाई। फिल्म ने 11 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 37.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। दर्शकों ने बेबी जॉन का साफ नकार दिया है। बेबी जॉन को कलीस ने निर्देशित किया है। ये थलापति विजय की तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है।
इस फिल्म में वरुण लीड रोल में हैं। जैकी श्रॉफ, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, वहीं सलमान खान का बेबी जॉन में खास कैमियो है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल देख तो ऐसा लग नहीं रहा है कि यह अपना बजट तक निकाल पाएगी।
दुनियाभर में फिल्म बस 57 करोड़ रुपये कमा पाई है। बेबी जॉन की कहानी को तो फिल्म समीक्षकों ने ठीक-ठाक बताया, लेकिन अभिनय के मामले में वरुण मात खा गए, वहीं दर्शकों ने भी कहा कि वह सीन के हिसाब से अपने चेहरे पर वो गंभीरता नहीं ला पाए। उन्हें देख ऐसा लगा, मानों उन्हें जबरदस्ती इस तरह के एक्शन अवतार में पेश किया गया हो। कीर्ति ने अपनी अदाकारी से वाहवाही लूटी। उनके अलावा फिल्म में कोई भी कलाकार ऐसा नहीं है, जिसने दर्शकों को आकर्षित किया हो।