Home » 5वीं-8वीं परीक्षा के संबंध में डीईओ ने ली प्राचार्यों व संकुल समन्वयकों की बैठक

5वीं-8वीं परीक्षा के संबंध में डीईओ ने ली प्राचार्यों व संकुल समन्वयकों की बैठक

by Bhupendra Sahu

अम्बिकापुर। मल्टीपरपज स्कूल अम्बिकापुर में मंगलवार को जिले में संचालित सभी सेजेस विद्यालयों के प्राचार्यों एवं जिले के सभी संकुल समन्वयकों की अलग अलग जिला स्तरीय बैठक जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में सभी प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों को सत्र 2024-25 में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षा के आयोजन की प्रक्रिया जिसमें पांचवी एवं आठवीं की परीक्षाएं एकीकृत होगी और बोर्ड के तर्ज पर होंगे। उनके संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं महत्व से अवगत कराया गया तथा परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के परीक्षा पर चर्चा में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का पंजीयन एवं फलों के पंजीयन पर चर्चा की गई और इसके लिए जिले में संचालित समस्त शासकीय विद्यालय और अनुदान प्राप्त विद्यालय एवं मदरसा शामिल हैं। शत प्रतिशत परीक्षा पर चर्चा में पंजीयन कराया जाना है एवं अपार आई डी जनरेशन की प्रगति की संकुल वार समीक्षा की गयी। कक्षा 1 से 12वीं तक अध्यनरत समस्त विद्यार्थी का अपार आईडी बनाया जाना है, इस हेतु सभी सीएससी अपने संकुल अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों का शतप्रतिशत अपार आईडी जेनरेशन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने अभी तक की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

 

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More