नईदिल्ली। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाडिय़ों डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने तूफानी पारी खेलते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और कीवी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. कीवी टीम की कमान मिशेल सेंटनर के हाथ में है. बतौर आधिकारिक कप्तान उनका ये पहला मैच है.
5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेरिल मिचेल ने पहले खुद को समय दिया. लेकिन एक बार जब क्रीज पर जम गए उसके बाद लंका के गेंदबाजों के लिए वे काफी खतरनाक हो गए. महिश थिक्षाणा की गेंद पर आउट होने से पहले मिचेल ने 42 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 62 रन की पारी खेली.
डेरिल मिचेल के बाद माइकल ब्रेसवेल ने लंका के गेंदबाजों की खबर ली. ब्रेसवेल ने 33 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 59 रन की पारी खेली. मिचेल के साथ छठे विकेट के लिए उन्होंने 105 रन की साझेदारी भी की जिसकी वजह से कीवी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बना सकी. इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चला.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. हालांकि कीवी टीम को सस्ते में समटेने की योजना कामयाब नहीं हो सकी. मथिश पाथिराना सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 60 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट ले सके. बिनुरा फर्नांडो महिश थिक्षाणा और वानिंदु हसरंगा को 2-2 विकेट मिले. 173 रन का लक्ष्य हासिल करने और सीरीज में बढ़त बनाने के लिए श्रीलंका को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी जो आसान नहीं होने वाली है.