Home » मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के सुशासन में संवर रहा युवाओं का भविष्य

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के सुशासन में संवर रहा युवाओं का भविष्य

by Bhupendra Sahu

रायपुर वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री तथा कोण्डागांव जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने आज कोण्डागांव जिले में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने आज स्थानीय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही परीक्षा की तैयारियों के लिए युवाओं को किट प्रदाय किया।

प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खनिज न्यास निधि की राशि का उपयोग जिले के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएमएफ की राशि से आज जिले के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है, जो सराहनीय है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप राज्य के युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने और उनके भविष्य को संवारने का कार्य किया जा रहा है। किसानों से लेकर हर वर्ग के नागरिकों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही हैं। राज्य सरकार के इसी प्रयासों से यहां के युवा निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाते हुए सफलता प्राप्त करेंगे और देश एवं राज्य के लिए अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सुशासन के एक साल पूरे हो रहे हैं। राज्य शासन ने कम समय में ही मोदी की गारंटी को पूरा करने में सफल हुई है। राज्य के गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं, महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने एक हजार रूपए मिल रही है, किसानों के कल्याण के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कोचिंग प्राप्त कर रहे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सभी अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिले में अध्ययनरत 11वीं एवं 12वीं के विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए भी जेईई एवं नीट परीक्षाओं हेतु कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
जिला मुख्यालय में निःशुल्क कोचिंग सुविधा मिलने से युवाओं में उत्साह
जिला मुख्यालय में निःशुल्क कोचिंग की सुविधा से उत्साहित युवाओं ने कहा कि अब जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रायपुर, बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी और जिले में ही रहकर अच्छे से तैयारी कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के अभ्यर्थियों से कोचिंग हेतु आवेदन मंगाए गए थे, जिसमें कुल 1543 अभ्यर्थियों ने अलग-अलग परीक्षा हेतु आवेदन दिए थे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें मेरिट क्रम में 234 अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों के आधार पर यूपीएसी हेतु 19, सीजीपीएससी हेतु 94, व्यापम हेतु 102, आरआरबी हेतु 05, एसआई हेतु 01, एसएससी हेतु 12 एवं बैंकिंग हेतु 01 एवं अभ्यर्थियों की रूचि के आधार पर कोचिंग दी जा रही है।
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने कहा कि कोण्डागांव जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई जैसे शहरों में जाना पड़ता था। युवाओं के इस परेशानियों को देखते हुए शासन के मंशा के अनुरूप जिला खनिज न्यास की राशि का सदुपयोग हो, इसी के अंतर्गत बच्चों के भविष्य को संवारने और उनके कल्याण के लिए निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More